Regional

11 जून को मंत्री दीपक बिरुवा के सारंडा आगमन की तैयारी को ले विशेष बैठक

 

गुवा

सारंडा के पावन धरती बरायबुरू वन विश्राम गृह में झारखंड मुक्ति मोर्चा नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम के अध्यक्षता में आगामी 11 जून को मंत्री दीपक बिरुवा के सारंडा आगमन की तैयारी के लिए विशेष बैठक रखी गई ।

मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो वरिष्ठ नेता प्रेम गुप्ता ,रिमु बहादुर जी , बिपिन पूर्ति , मजदूर नेता रामा पाण्डेय, आलोक अजय तोपनो , कामरान रजा, जयराम गोप, वृंदावन गोप, सुमन मुंडू , सोनू हरिवंश, नितेश कुमार करुवा, मो० शमशाद , जीरेन सिंकु, लिपि मुंडा आदि बैठक में शामिल हुए ।

Related Posts