उलीडीह में युवक की गोली मारकर ले ली जान

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर शहर में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। दोपहर तीन बजे बाइक सवार बदमाशों ने आपसी विवाद में दिनदहाड़े मानगो के उलीडीह थाना हयातनगर डिमना बस्ती निवासी मो. इरशाद को गोली मार दी।
मिली जानकारी के मुताबिक इरशाद को छाती में गोली लगी। एमजीएम अस्पताल में उसे दाखिल कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया, लेकिन देर शाम उसकी मौत हो गई।
आपसी रंजिश में मारी गोली
घटना से लोगों में आक्रोश है। उलीडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक को गोली मारी गई है। मृतक के भाई शहनबाज ने बताया कि आसिफ और शाहबाज ने भाई को गोली मारी है।
घटना आपसी विवाद और बस्ती के युवकों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पूछताछ के लिए पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। हत्या की प्राथमिकी दो के विरुद्ध उलीडीह थाना में दर्ज की गई है।