विधायक सरयू राय सार्वजनिक रूप से माफी माँगेंगे, नहीं तो मान- हानि का मुकदमा दायर होगा, बन्ना गुप्ता
संजय कुमार सिंह
झारखंड:जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर अनर्गल आरोप लगते हुए बयान बाजी कर आम जनता को दिग्भ्रमित् कर उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर रहे हैं l
सरयू राय जी जिस हथियार (Glock पिस्टल) को अवैध बताकर झूटा तमाशा कर रहे हैं, शायद उनको जानकारी का अभाव है और बिना जानकारी के हथियार के बारे उल्टा सीधा कहकर जनता को दिग्भ्रमित् कर रहे हैंl यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ओर से जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि राय जी को जानकारी होनी चाहिए कि उक्त हथियार पूर्णतः प्रक्रिया पूर्ण करने उपरांत ली गई हैl जिसकी पुष्टि की जा सकती है l जिस तस्वीर और वीडियो को वे सार्वजनिक किये हैं वो जमशेदपुर राइफल क्लब की है और मंत्री बन्ना गुप्ता राइफल क्लब के सदस्य हैं और वो वहाँ अभ्यास करने के आहर्ता को पूर्ण करते हैंl
श्री राय इन दिनों अपने विधायिकी कार्य छोड़ कर तथा विकास कार्यों को भूलकर जनहित से दूर होकर व्यक्ति विशेष पर बयान बाजी कर आम जनता को धोखा दे रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैl इस मामले में सरयू राय को एडवोकेट प्रकाश झा के माध्यम से कानूनी नोटिस जारी किया गया है। अगर सरयू राय सार्वजनिक रूप से माफी नहीं माँगेंगे तो उनपर मान- हानि का मुकदमा दायर किया जायेगाl