Politics

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे का देहरादून में हुआ शादी संपन्न


बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे का देहरादून में हुआ शादी संपन्न

संजय कुमार सिंह

 

उत्तराखंड: बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे व आरजेडी विधायक चेतन आनंद की शादी देहरादून में धूम-धाम से हुई।शादी में आनंद मोहन ने मेहमानों का स्वागत शाही अंदाज में किया।

ज्ञात हो कि 24 अप्रैल को पटना में चेतन आनंद की सगाई हुई थी। जिसमे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सहित कई मंत्री और विधायक शामिल हुए थे। पटना के चक बैरिया के विश्वनाथ फार्म में बने तालाब के अंदर नाव पर चेतन आनंद ने आयुषी सिंह को अंगूठी पहनाई थी। वहीं विवाह के दौरान का तस्वीरें सामने आई है।इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे।वहीं कई तस्वीरों में परिवार के लोग भी दिखाई दिये। वहीं बेटे की शादी को लेकर आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर थे। बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा कर दिया।आनंद मोहन की रिहाई से बिहार में राजनीति समीकरण बदल गए हैं। इसको लेकर विरोधियों ने जम कर हंगामा किया है। आनंद मोहन द्वारा मारे गए तत्कालीन डीएम की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में आनंद मोहन की रिहाई के विरुद्ध याचिका डाली है। उन्होंने आनंद मोहन की रिहाई को गैर संवैधानिक बताया है। जिस पर अभी सुनवाई होना बाकी है।

Related Posts