हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ उरांव समाज का महापर्व “जेष्ठ जतरा”
*हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ उरांव समाज का महापर्व “जेष्ठ जतरा”
खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, बड़े छोटों ने लिया भाग
जीत का प्रतीक है हमारा जेष्ठ जतरा महापर्व: संचु तिर्की
एकता का परिचय है जेष्ठ जतरा: अनिल लाकड़ा
संजय कुमार सिंह
चाईबासा: आदिवासी उराँव समाज का महापर्व जेष्ठ जतरा त्योहार बान टोला अखाड़ा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुबह से पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना चलती रही, दोपहर 3:00 बजे के बाद खिचड़ी भोग वितरण हुआ। तत्पश्चात देर शाम तक मोहल्ले के बच्चे, बच्चियां महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों के बीच खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता का कार्यक्रम चला l
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। मालूम हो कि जेष्ठ जतरा के प्रथम पाली में शुक्रवार संध्या बान टोला के अखाड़ा में समाज के अध्यक्ष संचु तिर्की के द्वारा बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरूषों के बीच साड़ी, धोती, गंजी, गमछा आदि वस्त्र का वितरण किया गया l उन सबों से विशेष आह्वान किया गया कि जेष्ठ जतरा के अवसर पर आप सभी को नव वस्त्र ही पहनना है और इस उत्सव को मनाना है। मौके पर समाज के सचिव अनिल लकड़ा ने बताया कि जतरा त्योहार उरांव समुदाय का एक ऐतिहासिक त्योहार है l इस त्योहार को विजय का प्रतीक के रूप में माना जाता है एवं जतरा पर्व के शुभ अवसर पर आज खेल-कूद व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें सर्वप्रथम छोटी-छोटी बच्चियों का सुई धागा रेस में प्रथम सायना कच्छप द्वितीय स्वेता कच्छप तृतीय अलीशा टोप्पो l छोटी बच्चियों का चम्मच रेस में प्रथम मितिका द्वितीय बारिमा खलखो तृतीय कविता तिर्की l बोरा रेस छोटे बच्चों का जिसमें प्रथम रितेश कच्छप द्वितीय मनीष कच्छप तृतीय अरमान तिर्की l 100 मीटर दौड़ छोटी लड़कियों का जिसमें अमृता कच्छप द्वितीय बारिमा खलखो तृतीय अनीमा टोप्पो l 100 मीटर का दौड़ छोटे लड़कों का जिसमें प्रथम अभिजीत कच्छप द्वितीय अर्पित कुजूर तृतीय गणेश कच्छप l बुजुर्गो का हंडी फोड़ में प्रथम करमा लकड़ा l महिलाओं का चियर रेस में प्रथम पुष्पा मुण्डा द्वितीय शांति कुजूर तृतीय मीना कुजूर l बॉल रेस बड़ी लड़कियों का जिसमें प्रथम गायत्री टोप्पो द्वितीय रितु कुजूर तृतीय संगीता कुजूर l क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम अलीशा टोप्पो द्वितीय आनन्द कच्छप तृतीय बरखा कच्छप हुई l समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उरांव समाज चाईबासा के अध्यक्ष संचू तिर्की ने कहा कि उरांव समाज का सबसे बड़ा त्योहार जेष्ठ जतरा है इस त्योहार को हम जीत का प्रतीक मानकर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक भेष-भूषा में नाच-गान कर त्योहार को मनाते है, एवं इस त्योहार के उपलक्ष्य में बच्चे-बच्चियों के बीच खेलकूद कर मनोरंजन कराया जाता है l मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में आए प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि आदिवासी उरांव समाज सदियों से अपनी समर्पण भाव से देश समाज की सेवा करते आ रहे हैं, चाहे वह कल की बात हो या फिर आज की, हमेशा से ही उरांव समाज देश समाज को कुछ ना कुछ देता ही आया है, और आज भी दे रहा है। मुझे यहां आकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि मैं एक ऐसे समुदाय के बीच में हूं जिनका सोच हमेशा से ही देश समाज के विकास के लिए तत्पर रहता है। आज जिस पर्व को हम लोग मना रहे हैं वह जीत का प्रतीक है, और वह भी उरांव समाज की महिलाओं के द्वारा जीत। जिस समाज की महिलाएं देश हित के लिए समाज हित के लिए तत्पर हो, वह समाज हमेशा से ही आगे रहा है और आगे रहेगा। सम्मानित अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमति लक्ष्मी कच्छप ने कही कि हमारा सबसे बड़ा त्योहार जतरा पर्व है, और उस त्योहार को हम जीत का प्रतीक मानते है खुशी की बात है कि महिलाओं के द्वारा ही इस जीत को हासिल प्राप्त हुई थी, आज के इस परिवेस में हमेशा महिलाओं को आगे आने की जरूरत है l इस अवसर पर बान टोला समाज के मुखिया लालू कुजूर, चमरू लकड़ा, सीताराम कच्छप, खुदिया कुजूर, राजू तिग्गा, जगरनाथ लकड़ा, कृष्णा मुण्डा, जगरनाथ टोप्पो, शम्भु टोप्पो, राजेंद्र कच्छप, दुर्गा कुजूर, कृष्णा तिग्गा, करमा कुजूर, रवि तिर्की, सुखदेव मिंज, रवि मिंज, अभिनाश कुजूर,बंधन खलखो, इन्द्रोदय कच्छप, पिन्टु कच्छप, लक्ष्मी खलखो, शांति कुजूर, पुष्पा मुण्डा, सुभद्रा कच्छप, पुतुल खलखो, पुष्पा तिर्की, मीना कुजूर, शिल्पा कच्छप आदि उपस्थित थे l