National

लोकपाल ने न्यूज़ लहर डॉट इन पोर्टल का किया उद्घाटन

लोकपाल ने न्यूज़ लहर डॉट इन पोर्टल का किया उद्घाटन पत्रकार भ्रष्टाचार और समस्याओं का करे खुलासा, मैं कार्रवाई करूंगा: लोकपाल

जमशेदपुर: साकची टैंक रोड स्थित प्रेक्षागृह में आज पश्चिम सिंहभूम के लोकपाल अरुणाभा कर ने newslahar.in पोटल का उद्घाटन किए। इस मौके पर अनेक सम्मानित अतिथि मौजूद रहे। जबकि लोकपाल अपने अनुभव को लोगों से साझा करते हुए भावुक भी हो गए।उन्होंने बताया कि एक दुर्घटना में उनके लिए मीडिया ने किस तरह रोल अदा किया, जिसके कारण आज वे जीवित है।

उद्घाटन समारोह के दौरान लोकपाल अरुणाभा कर ने कहां कि वे जमशेदपुर का रहने वाले हैं। वे जमशेदपुर में रहकर स्थाई लोक अदालत में ढाई साल सेवा दी है।उसके बाद सरकार द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला का लोकपाल बनाया गया। सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी। उसे बड़े जिम्मेदारी के साथ निभाना रहा हूं। उन्होंने कहा कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पश्चिम सिंहभूम जिला में काम करने के लिए भेजा गया। यहां कार्य करना कठिन है। इसके बाद भी सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे हर हाल में करना था। मैंने भी मन में ठान लिया था कि अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाऊंगा। इसके लिए जो भी त्याग करना हो,मैं करूंगा। इसके बाद मैंने विकास के अनेक काम किए। मेरे अधिकार क्षेत्र में आने वाले, खासकर मनरेगा पर मैंने रिसर्च भी किया। मेरी प्रयास रहा है कि कैसे मजदूर ,शोषित ,पीड़ित लोगों को न्याय दिलाया जाए। इसके लिए मैंने प्रयास किया। सफलता भी मिली। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथियों को बताना चाहता हूं आपके द्वारा समय-समय पर समाज में व्याप्त कुरीतियों और भ्रष्टाचार से संबंधित मामले जब आप लिखते हो, तो मैं उन मामलों पर स्वत: संज्ञान लेता हूं। और तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने संबंधित अधिकारियों पर एक्शन लेता हूं। उन्होंने पत्रकार साथियों से अनुरोध किया कि आप अपने कलम का सदुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार को सामने लाएं। मेरे से सीधा संपर्क कर सकते हैं। मैं उस पर तुरंत कार्रवाई करूंगा। मेरा प्रयास रहेगी कि लोगों को न्याय मिले। उन्होंने बताना कि वे रांची यूनिवर्सिटी से स्नातक किए,उसके बाद में मास कम्युनिकेशन से जर्नलिज्म कलामस्सारी कोचीन यूनिवर्सिटी से किए और उसके बाद एमबीए किए। श्री कर ने कहा कि 20 वर्षों तक सरंडा के ऊपर, वहां के जनजीवन के ऊपर शोध कार्य है। शोध कार्य में हेल्थ, एजुकेशन एंड न्यूट्रिशन पर आधारित था। इसके लिए विगत 2013 में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा मुझे सम्मानित भी किया गया था। इसके लिए वे आदरणीय मुख्यमंत्री जी का आभारी है। उन्होंने पत्रकारों से गुजारिश है कि वे अपनी लेखनी से समस्या हो या भ्रष्टाचार सामने लाएं। मैं न्याय उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटूंगा। जो भी पदाधिकारी दोषी होंगे उन पर मैं अवश्य ही कार्रवाई करूंगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना नहीं है। मनरेगा कानून है। जिसके तहत 100 दिन की जॉब की गारंटी सुनिश्चित की गई है। मनरेगा जैसी 200 योजनाएं सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। जिसे हर आदमी को जाना चाहिए। जिससे उनका विकास हो। उनकी समस्या का समाधान हो ।लोग जानकारी के अभाव में परेशान रहते हैं। आवश्यकता है कि हर नागरिक अपने अधिकार को जाने और जागरूक हो।

उन्होंने कहा कि मुझे नए मीडिया हाउस न्यूज़ लहर डॉट इन के उद्घाटन के लिए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया ,तो मैं अपने आप को रोक नहीं सका ।क्योंकि मेरी शिक्षा-दीक्षा पत्रकारिता से ही शुरू हुई है। इस लिए मैं अपने आप को कैसे रोक सकता। मैं तो चाहता हूं कि मीडिया स्वतंत्र रूप से कार्य करें, खुल के कार्य करें। समाज में व्याप्त कुर्तियां, भ्रष्टाचार, अज्ञानता के बीच पत्रकार साथी अपनी कलम से ज्ञान का प्रकाश बिखेरे। लोगों को जागृत करें। जिससे हमारी और आप सब की समस्याएं सुगमता से दूर हो सके।

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे चमकता आईना के संपादक बृजभूषण सिंह ने कहा कि पत्रकारिता थैंक्सलेस जॉब है। उन्होंने कहा कि मीडिया हाउस खोलना बहुत आसान है लेकिन इससे चलाना बहुत ही कठिन है पत्रकार अपने जीवन काल में किस तरह संघर्ष कर समाचार लाते हैं और फिर मीडिया हाउस प्रकाशित करता है यह कड़ी चुनौती भरा काम है अगर आप किसी के बारे में पॉजिटिव बातें लिखेंगे तो बहुत बढ़िया अगर आपने उसके अगेंस्ट में कुछ बातें लिख दी तो वह आपका दुश्मन बन बैठेगा।इसलिए पत्रकारों को कबीरदास के बताए सिद्धांत ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर, के सिद्धांत पर चलने की आवश्यकता है।

दूसरी ओर उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य रूप से अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, हरविलास दास, संजय सिंह और समाजसेवी राज किशोर जी, बबलू जी, विकास सिंह, प्रोफेसर महेश राय, प्रोफेसर मनोज मिश्रा, विनोद कुमार, पत्रकार मधुकर जी सहित अनेक सम्मानित अतिथि मौजूद थे। इस दौरान मंच संचालन श्रीमती शबनम सिंह और newslahar.in के संस्थापक अधिवक्ता संजय कुमार सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Posts