नाराज होकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही है जांच*
प्रकाश कुमार गुप्ता
पश्चिम सिंहभूम/तांतनगर: तांतनगर ओ0पी0 अंतर्गत ग्राम दारा में (25 वर्षीय) महिला ने प्लास्टिक रस्सी से नीम के पेड़ पर फांसी लगा लेने से उसकी की मृत्यु हो गई है। पुलिस के द्वारा शव को कब्जा में लेकर अग्रतर कारवाई की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पति विजय सिंह गुंदुवा गुजरात में काम करता था। करीब एक महीना पहले हीं पति गुजरात से काम कर अपने गांव दारा आया हुआ था तथा पुनः 7 मई को को गुजरात काम करने जाने वाला था। इधर पत्नी के द्वारा अपने पति से बैंक खाता खुलवाने एवं पत्नी के बैंक खाता में हीं पैसा डालने की बात बोल रही थी, परंतु बैंक खाता नहीं खुलने से वो नाराज़ हो गई। पति जैसे हीं घर से गुजरात जाने लिए निकला और करीब घर से एक किलोमीटर दूर पहुंचा होगा, नाराज पत्नी रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतिका का भाई अजय पूर्ति ग्राम पासुबेड़ा के लिखित आवेदन पर जांच किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्ट करने हेतु सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया।