स्कूटी सवार दो युवक 71 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ हुए गिरफ्तार
संजय कुमार सिंह
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र जेएमडी गेट के पास पुलिस ने ब्राउन शुगर के 71 पुड़िया के साथ गोविंदपुर निवासी राजकुमार सिंह और छोटा गोविंदपुर हिमांशु सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक स्कूटी भी जब्त किया गया है।
घटना के संबंध में जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने प्रेस को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नशा का धंधा करने वाले युवक स्कूटी से ब्राउन शुगर लेकर आने वाले हैं। इसके बाद एक टीम बनाकर दोनों युवकों को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में स्कूटी की डिक्की से कुल 71 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। पूछताछ में उन्हें उन्होंने पुलिस को ब्राउन शुगर विक्रेता का नाम भी बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 20/ 21 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।