पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हुए गिरफ्तार,पूरे पाक में हिंसा भड़की
संजय कुमार सिंह
पाकिस्तान:देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने गर्दन पकड़कर घसीटते हुए गिरफ्तार कल रावलपिंडी जेल ले गए है।इस दौरान उनके अधिवक्ता के साथ पाक रेंजर्स ने पीट कर जख्मी कर दिया है।इस घटना के बाद पूरे पाक हिंसा शुरु हो गया है। जगह-जगह इमरान खान के समर्थक सड़क पर उतर आए हैं।
इमरान की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राजधानी इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
पाकिस्तान रेंजर्स ने इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया। इमरान को ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भड़क गए हैं। पीटीआई ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
वहीं, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने भी बयान जारी किया है।इस्लामाबाद आईजी ने कहा कि इमरान को कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था।आईजी ने बताया कि धारा 144 लागू कर दी गई है।अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार इमरान खान को रावलपिंडी जेल ले जाया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद इमरान खान के समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। और जमकर हंगामा शुरू कर दिए हैं ,या यूं कहें पूरे पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थक सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए है। इससे निपटने के लिए पाक रेंजर भी मुस्तैद दिखे पूरे पाकिस्तान में इस गिरफ्तारी से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।