समाजसेवी बनारसी देवी का निधन,9 मई से 16 मई तक शोक सभा
लावनी मुखर्जी
जमशेदपुरःसाई मानवसेवा ट्रस्ट,AISMJWA,व्यापार मंडल,साई विजन हिंदी समाचार,मारवाडी़ समाज,जमशेदपुर चैंबर आफ काॅमर्स सहित लौहनगरी और झारखंड की दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े दीपक भालोटिया की माता बनारसी देवी का गत् 6 मई 2023 को अचानक निधन हो गया।वे 82 वर्ष की थीं लेकिन शरीर से काफी चुस्त-दुरुस्त रहते हुए योग करना और धर्म अध्यात्म से जुड़े रहना उनकी दिनचर्या में शामिल था। जमशेदपुर में सामाजिक और धार्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की स्थापना में बनारसी देवी का बड़ा योगदान माना जाता है।यही कारण है कि उनके देहांत के पश्चात बह्मकुमारी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कई पदाधिकारी और सदस्य अंतिम यात्रा में शामिल हुए।6 मई को उनके जुगसलाई स्थित घर में सामान्य अवस्था में ही घर बैठे हुए हो उनका निधन हो गया।7 मई को दोपहर 3.00 बजे बनारसी देवी की अंतिम यात्रा जब जुगसलाई आवास से निकली तो भारी संख्या में मारवाडी़ सम्मेलन,सिहंभूम चैंबर आॅफ काॅमर्स,जमशेदपुर चैंबर आॅफ काॅमर्स,शांति समिति,दुर्गा पूजा कमेटी,राजनीतिक दलों,पत्रकार,जिला पुलिस व प्रशासन सहित विभिन्न संस्थाओं और विभिन्न समुदायों के लोग इस अंतिम विदाई में शामिल हुए। बनारसी देवी अपने पीछे 5 पुत्र, 2 पुत्री,5 बहुएं,नाति-पोतों से भरा -पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।5 बेटों में दीपक भालोटिया शहर के न सिर्फ चर्चित व्यापारी,समाजसेवी और नेता हैं बल्कि शिवसेना के टिकट पर जमशेदपुर पश्चिम सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
वहीं संजय भालोटिया,राजू भालोटिया,श्रवण भालोटिया और मुरारी भालोटिया भी समाज में व्यापारी जगत के चर्चिल चेहरे माने जाते हैं.
9 से 16 मई तक चलेंगी शोक सभाएं,18 को प्रसाद
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बनारसी देवी के पुत्र दीपक भालोटिया ने बताया कि माताजी की शोकसभा हमारे आवास में 9 मई से 16 मई तक रोजाना दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक चलेंगी।वहीं 18 मई को एमई स्कूल रोड स्थित शिव मंदिर में दोपहर 1.00 से 3.00 बजे तक श्राद्ध भोज का आयोजन किया जाएगा जबकि अपराहन 3.30 बजे मारवाडी़ समाज के रीति अनुसार “टीका” का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।