दादा-दादी की हत्या के बाद युवक ने थाना में किया सरेंडर

दादा-दादी की हत्या के बाद युवक ने थाना में किया सरेंडर
संजय कुमार सिंह
झारखण्ड: गुमला जिले के बिशुनपुर थाना स्थित हाडुप रीसापाठ गांव में एक युवक ने दादा दादी की डायन होने के संदेह में पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक थाना में जाकर सरेंडर कर दिया और अपनी अपराध को कबूल कर लिया है।
बताया जाता है कि इंद्रनाथ उरांव ने अपने चचेरा दादा तुरी उरांव (55 वर्ष) और दादी नयहरी देवी (50 वर्ष) को डायन-बिसाही के आरोप में लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।इस घटना के बाद आरोपी पोता इंद्रनाथ उरांव बिशुनपुर थाना में आकर सरेंडर कर दिया है।वहीं,सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात को इंद्रनाथ को सपना आया कि उसके दादा एवं दादी उसे गाली-गलौज कर रहे हैं। भूत-पिशाच व जादू टोना कर इंद्रनाथ और उसकी माँ को मारने की धमकी दी जा रही है।इसके बाद बुधवार को दोपहर में इंद्रनाथ ने दादा तुरी उरांव को उसके खेत में पकड़ लिया।उसे बेरहमी से लाठी से पीटा।जिससे उसकी मौत हो गयी।वहीं,दादी नयहरी देवी अपने पति को बचाने का प्रयास किया,लेकिन पति को मरते देख वह खेत से भागकर अपने घर आ गयी।इंद्रनाथ दौड़ाते हुए गांव पहुंचा और घर में घुसकर दादी नयहरी देवी को भी लाठी से पीटकर हत्या कर दिया। दादा-दादी की हत्या करने के बाद इंद्रनाथ ने बिशुनपुर थाना में सरेंडर कर दिया। गौरतलब हो कि झारखंड में अक्सर डायन बिसाही के चक्कर में सैकड़ों हत्या हो चुकी है इसके लिए छुटनी महताइन ने एक जागरूकता आंदोलन भी चलाया था।जिसके कारण उन्हें पदम श्री अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।