जिला के तीन सरकारी विद्यालयों में अंग्रेज़ी मीडियम में पढ़ाई शुरु
लावनी मुखर्जी
पूर्वी सिंहभूम: जिले के तीन सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरु की गई है।अब लोगों को अपने बच्चे को अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल में पढ़ाना के लिए बच्चों को बाहर नहीं भेजना पड़ेगा और ना ही प्राइवेट स्कूलों के लिस्ट में नाम आने का इंतज़ार करना पड़ेगा।
क्योंकि झारखंड सरकार के पहल पर अब सरकारी विद्यालयों में अंग्रेज़ी मीडियम में पढ़ाई शुरु की गई है। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के 3 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय यानी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की मान्यता दी गई है।
राज्य सरकार के द्वारा आदर्श विद्यालय योजना के अंर्तगत पूर्वी सिंहभूम जिले के इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सीबीएसई के तहत इंग्लिश मीडियम में क्लास 6,7,8 एवम 9 की पढ़ाई होगी।
1. उत्क्रमित +2 बालिका उच्च विद्यालय, साकची (केवल बालिकाओं का नामांकन)
2. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सुंदरनगर(बालक एवम बालिका दोनों का नामांकन)
3. बी.पी.एम +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस(केवल बालिकाओं के नामांकन)
आप अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए विद्यालय से आवेदन पत्र लें। सम्बन्धित विद्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 मई है। जिला स्तर पर परीक्षा के बाद मेधा सूची के अनुसार नामांकन लिया जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाईट
www.jamahedpur.nic.in पर विजिट करें।