श्रम जगत के कल्याण में बोर्ड की अहम भूमिका-बड़कुँवर गागराई

लावनी मुखर्जी
झारखंड:राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में मंझारी प्रखंड के अन्तगर्त ग्राम-पुटिसिया में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय प्राँगण में “1-दिवसीय एस टी टी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन 11 मई,2023 को किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री तथा भाजपा नेता बड़कुँवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक होकर आगे आने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।आगे श्री गागराई ने कहा कि भारत गाँवों का देश है तथा ग्रामीण श्रम शक्ति भारतीय अर्थव्यवस्था के मुख्य मेरुदण्ड हैं। उन्होंने उनके सामाजिक,आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा तथा जागरूकता की कमी के कारण ग्रामीण श्रम शक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित हैं तथा इनका हर जगह शोषण हो रहा है। इस दिशा में उन्होंने बोर्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों की अपने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि बोर्ड के सकारात्मक पहल से कोल्हान के श्रम जगत को काफी फायदा हो रहा है तथा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने उदबोधन में शिक्षित युवकों को कौशल विकास कर प्रधानमंत्री जी का महत्वाकांक्षी योजना आत्म निर्भर भारत से जुड़कर देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भागीदारी निभाने7 का आह्वान किया। आगे उन्होंने वितीय लेन-देन में डिजिटल साक्षरता तथा ई-श्रम कार्ड बनवाकर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया । उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं झारखंड सरकार का बी0 ओ0सी0 लेबर कार्ड निबन्धन प्रक्रिया तथा इसका लाभ के बारे में जानकारी दिया।
इस कार्यक्रम में 100 महिला एवं पुरूष श्रमिकों ने भाग लिया। सभी श्रमिकों को 250/-भत्ता उनके आधार लिंक खाते में प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती सुशीला बारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनाथ हेम्ब्रम, शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक महेन्द्र गोप,गोविन्द चन्द्र गोप, वासुदेव महाराणा,दिलीप कुमार गोप(समाजसेवी) आदि का सराहनीय योगदान रहा।