Health

चलंत चिकित्सा दल परिचालन के तदर्थ पिरामल स्वास्थ्य फाउंडेशन के साथ हुआ एमओयू

 

लावनी मुखर्जी
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के मौजूदगी में डीएमएफटी मद से जिला अंतर्गत चलंत चिकित्सा दल(डॉक्टर ऑन व्हील्स) परिचालन के तदर्थ पिरामल स्वास्थ्य फाउंडेशन के साथ एमओयू को हस्तगत किया गया। जिले में संचालित इस परियोजना का प्रशासनिक कार्यकारी एजेंसी डीआरडीए है तथा चिकित्सा दल का संयोजन पिरामल स्वास्थ्य फाउंडेशन करेगा।

उक्त एमओयू पर जिला प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, डीआरडीए डायरेक्टर श्री के राजहंस, एनईपी डायरेक्टर एजाज़ अनवर और पिरामल स्वास्थ्य फाउंडेशन से प्रोजेक्ट डायरेक्टर नितिन रत्नन, बिजनेस डेवलपमेंट हेड शिव वेमूला व ऑपरेशन मैनेजर चरण मुखर्जी के द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

प्रोजेक्ट के संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत डॉक्टर ऑन व्हील्स के परिचालन हेतु एजेंसी चयन की प्रक्रिया लंबे समय से जारी है, तथा आज पिरामल स्वास्थ्य फाउंडेशन के साथ एमओयू हस्तगत कर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान एमओयू में परिचालन हेतु 4 वाहन शामिल है, जो जिला के विभिन्न क्षेत्रों, हाट बाजारों, आवासीय विद्यालयों में पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य जांच करेगा। इस संलग्न वाहनों में सभी प्रकार के लैबोरेट्री टेस्ट, मेडिकल ट्रीटमेंट व दवाइयां उपलब्ध रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि चलंत चिकित्सा दल का परिचालन सतत प्रक्रिया के तहत केंद्रीयकृत निगरानी इकाई के तौर पर किया जाएगा, साथ ही इससे ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ इंडिकेटर को इंप्रूव करने में काफी सहायता मिलेगी।

उक्त अवसर पर सहायक उप समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता एवं पिरामल स्वास्थ्य फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर नवीन सिंह उपस्थित रहे।

Related Posts