Regional

डोभा में डूबने से दो बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

संजय कुमार सिंह
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम के थाना क्षेत्र तालाबुरु गांव में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की डोभा में डूब कर मौत हो गई । इससे गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तालाबुरु गांव निवासी सुखलाल हांदसा की 6 वर्षीय पुत्री सुषमा हांसदा और प्रधान चंपल चांपिया के 5 वर्षीय पुत्र विष्णु गुरुवार की दोपहर गांव में बने डोडा में स्नान करने गए। गहरे पानी में स्नान के दौरा डूब गया। इससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। गांव वालों ने दोनों बच्चे के शव को डोभा से निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को जप्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने अस्वभाविक मामला दर्ज किया है।

Related Posts