मंजूरी दे दी छवि रंजन चार दिन की रिमांड

संजय कुमार सिंह
झारखंड:6 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार छवि रंजन को रांची कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया। इससे पहले छवि रंजन की पत्नी प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। रिमांड अवधि के अंतिम दिन ईडी दफ्तर में पूछताछ के बाद छवि रंजन को PMLA न्यायालय के स्पेशल जज दिनेश राय के समक्ष पेश किया गया। जहां प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा फिर से एक बार रिमांड अवधि 6 दिनों के लिए देने की अनुमति मांगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए छवि रंजन को 7 मई को रिमांड पर लिया था और जेल से आरोपी को अपने साथ ले गई थी।यह रिमांड अवधि 12 मई को पूरी हो गई। बता दें कि छवि रंजन को ईडी ने 4 मई को गिरफ्तार किया था।5 मई को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। ईडी 7 मई की सुबह पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। सेना की कब्जे की 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में 4 जून 2022 को बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।