Education

शहर के टॉप टेन में स्थान बनाकर तेजवीर सिंह ने अपने परिवार का मान बढ़ाया

लावनी मुखर्जी
जमशेदपुर: जुगसलाई नया बाजार जुगसलाई निवास कमलदीप सिंह भाटिया के पुत्र तजवीर सिंह ने सीबीएससी की दसवीं की परीक्षा में 96 पर्सेंट मालाकर वे शहर के टॉप टेन छात्रों में स्थान बना लिए हैं। इससे उन्होंने अपने परिवार और स्कूल का मान बढ़ाया है। वे बिष्टुपुर साउथ पार्क जुस्को स्कूल के छात्र हैं। पुत्र की सफलता के बाद कमलदीप सिंह भाटिया को लोगों ने बधाइयां दी है और उनके पुत्र की तारीफ करते नहीं थक रहे। कमल सिंह भाटिया ने बताया कि उनका पुत्र होनहार है और वह अपने पुत्र को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करेंगे। वह जितना पढ़ना चाहेगा, वे उसको पढ़ाएंगे। उसके पढ़ाई के लिए पीछे कभी नहीं हटेंगे।

Related Posts