विदाई समारोह बदला मातम में, हार्ट अटैक से युवक की मौत
संजय कुमार सिंह
सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर नगर निगम के विदाई समारोह उस समय मातम में बदल गया है जब 39 वर्षीय संविदा कर्मी हरजिंदर सिंह की अटैक से मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार कि सुबह अटल पार्क में आदित्यपुर नगर निगम के 5 साल कार्यक्रम पूरा होने के उपलक्ष में नगर निगम का कार्य संभालने सभी लोगों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रातः 5:00 बजे से ही आदित्यपुर 2 ,रोड नंबर 27 निवासी संविदा कर्मी हरजिंदर सिंह व्यवस्था में लगे हुए थे। वे सारी व्यवस्था करने के बाद सुबह 9:00 बजे के लगभग अपने आवास पर पहुंचे। यहां उनके सीने में दर्द होने लगा। तब परिवार के लोगों ने आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हरजिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर विदाई समारोह को स्थगित कर दिया गया है। पूरा विदाई समारोह में उपस्थित लोगों में मातम पसर गया। सूचना के बाद पार्षद, मुखिया, सहित अन्य अधिकारी मेडीटरीना हॉस्पिटल पहुंचकर मृत हरजिंदर सिंह के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।















