Crime

बिहार में फेसबुक में प्यार हुआ और छात्रा को गोली मारकर किया जख्मी

संजय कुमार सिंह
बिहार: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र अशोकनगर में फेसबुक में प्यार करने वाले सिरफिरे प्रेमी सूरज कुमार ने पड़ोस की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद वह फरार बताया जा रहा है।पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। वही जख्मी छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र अशोकनगर निवासी सूरज कुमार का पड़ोस में रहने वाली नवीं क्लास की छात्रा से फेसबुक में दोस्ती हो गई। जो प्रेम में बदल गया। इस बात की जानकारी परिजनों को भी थी। दोनों आपस में चार्ट के माध्यम से बातें करते थे।इस बीच सूरज कुमार 15 वर्षीय छात्रा पर विवाह के लिए दबाव बनाने लगा। तब छात्रा ने विवाह करने से इंकार कर दिया और विगत 5 दिनों से बात भी बंद कर दी। इससे नाराज सूरज कुमार शुक्रवार की दोपहर छात्रा के घर के बाहर पहुंचा और फोन करके घर से बुलाया।यहां पर दोनों के बीच विवाद हुआ तब सूरज कुमार ने रिवाल्वर से छात्रा पर गोली चला दी। गोली छात्रा के हाथ में लगी है। इससे वह घायल हो गई। गोली की आवाज सुनकर छात्रा के परिजन बाहर निकले। तब तक सूरज कुमार भाग चुका था। 22 वर्षीय सूरज कुमार मूलतः फतूहा का रहने वाला है। वहीं परिजनों ने जख्मी छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने प्रेस को बताया कि विगत 1 वर्ष से सूरज कुमार और पड़ोस में रहने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ फेसबुक से दोस्ती हुई। उसके बाद दोनों आपस में बातचीत करते थे। इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को थी। सूरज कुमार ने छात्रा पर विवाह के लिए दबाव बनाया, तो वह इंकार कर गई। इससे नाराज होकर उसने सूरज कुमार ने छात्रा को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। सूरज कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द पकड़ा जाएगा।

Related Posts