ऑटो चालक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला खरसावां: आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा आश्रम में सोमवार देर रात 35 वर्षीय ऑटो चालक रूपम महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। वह नशेड़ी बताया जा रहा है और बाबा आश्रम में किराये के मकान में सपरिवार रहता था।
सूचना मिलते ही आरआईटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा।