Crime

माध्यमिक विद्यालय की 13 छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोपी शिक्षक गया जेल,दो सहयोगी हुए निलंबित

माध्यमिक विद्यालय की 13 छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोपी शिक्षक गया जेल,दो सहयोगी हुए निलंबित
संजय कुमार सिंह
यूपी:यशाहजहांपुर के ददरौल विकासखंड के एक माध्यमिक विद्यालय की 13 छात्राओं का यौन शोषण करने एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है यौन शोषण करता उसी स्कूल का कंप्यूटर शिक्षक मोहम्मद अली बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि इस घिनौनी करतूत में साथ देने वाले इंचार्ज अध्यापक अनिल और सहायक अध्यापक शाजिया को निलंबित कर दिया है। वहीं स्कूल के शौचालय से आपत्तिजनक चीजें बरामद होने से गुस्साए ग्रामीणों ने अनुदेशक की पिटाई की है।
शाहजहांपुर के ददरौल विकासखंड के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की 13 छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोपी कंप्यूटर अनुदेशक के मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बीएसए ने उसकी संविदा भी समाप्त कर दी है। वहीं तथ्यों के छिपाने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापिका को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।छात्राओं के यौन शोषण का मामला 13 मई को सामने आने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया था। स्कूल के शौचालय से आपत्तिजनक चीजें बरामद होने से गुस्साए ग्रामीणों ने अनुदेशक की पिटाई कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला था। इस मामले में ग्राम प्रधान लालता प्रसाद की ओर से शहर के खलीलगर्वी के रहने वाले कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली निवासी खलीलगर्वी के अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापक शाजिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद आरोपियों को जेल न भेजने पर अभिभावकों ने रविवार को थाने पहुंचकर हंगामा किया था। तब
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। दूसरी ओर छात्राओं को कड़ी सुरक्षा में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। जहां उनका एक्स-रे कराने के साथ ही चिकित्सीय जांच कराई गई। बीएसए ने कंप्यूटर अनुदेशक की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इंचार्ज अध्यापक अनिल और सहायक अध्यापक शाजिया को निलंबित कर दिया है। सीओ तिलहर प्रयांक जैन व बीएसए कुमार गौरव ने गांव पहुंचकर छात्राओं व अभिभावकों के बयान दर्ज किए। बीएसए कुमार गौरव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ददरौल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस घिनौनी प्रकरण के खुलासे के बाद स्थानीय स्थानीय ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस पर पूरे मामले को दबाने का आरोप लगाया है। साथ ही न्यायिक जांच की मांग की है।

Related Posts