मुस्लिम युवती से विवाह कर पहुंचा ससुराल,हो गई हत्या

संजय कुमार सिंह
मध्यप्रदेश: खंडवा में मुस्लिम समाज की युवती से प्रेम विवाह करने के तीन वर्ष बाद अपने एक बच्चे के साथ ससुराल आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पत्नी अमरीन के सामने उसे बेरहमी से पीटा गया। इससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
आरोप है कि सास-ससुर और साले ने उसे इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। वही मामले में पिपलौद थाने की पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीकर जिले के ग्राम खंडेल निवासी जितेंद्र राजू सैनी करीब 3 साल पहले अपने साथियों के साथ खंडवा जिला के सिंगोट आया था। यहां एक होटल में काम करने लगा। यहां उसकी मुलाकात मुस्लिम युवती अमरीन से हुई। दोनों ने एक दूसरे के साथ देने की कसम खाई और विवाह कर ली। दोनों सिंगोट से भागकर खंडेल चले गए। इस बीच अमरीन ने बच्चे को जन्म दिया। इधर परिवार में पिपलोद थाने में अमरीन की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस द्वारा तलाशने पर अमरीन अपने पति राजू के साथ मिली। पुलिस द्वारा लिए गए बयान में कहा था कि वह राजू के साथ ही रहेगी।इस बीच पत्नी के दबाव पर राजू तीन वर्ष बाद अपने बच्चे के साथ ससुराल पहुंचा। यहां पर मुस्लिम समाज की लड़की को भगा कर ले जाने के आरोप में पीट कर हत्या कर दी गई