Entertainment

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ से हटाया बैन

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ से बैन पर रोक लगा दी है।पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के 8 मई के आदेश पर राज्य द्वारा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर लगे रोक को हटा दिया है।इस मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा हम पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से फिल्म पर 8 मई को लगाई गई रोक को हटा रहे हैं।इस रोक का कोई पुख्ता आधार नज़र नहीं आ रहा है। ‘द केरल स्टोरी’ मामले में गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है, वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्माताओं को कहा कि, ‘निर्माता भी डिस्क्लेमर लगाएं कि 32000 लड़कियों के गायब होने का आंकड़ा पुख्ता नहीं दिया है।’
गौरतलब हो कि ‘द केरला स्टोरी ‘ को लेकर बंगाल सरकार ने बैन कर दिया था। जिसके खिलाफ फिल्म निर्माता सुप्रीम कोर्ट में चले गये थे।

Related Posts