Regional

बट सावित्री पूजा , श्रद्धा एवम् भक्ति भाव से हुआ संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूरे प्रदेश में वट सावित्री की पूजा धूमधाम से मनाई गई। वही सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड के ग्राम बिक्रमपुर एवम् डुमरडीहा दोनों जगह पर बट सावित्री पूजा , श्रद्धा एवम् भक्ति भाव से संपन्न हुआ । महिलाओं ने निर्जला उपवास कर अपने पति की लंबी आयु के लिए बट सावित्री पूजा एवं व्रत रखी। महिलाओं ने बरगद के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की और सावित्री की कथा सुनी। पुजारी राजेश दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर , पूजा करने के बाद महिलाओ को सावित्री सत्यवान की व्रत कथा सुनाऐ , इस अवसर पर महिलाओं ने मां सावित्री को नए वस्त्र कई प्रकार के फल फूल , सिंदूर , चूड़ी देकर बट वृक्ष की परिक्रमा की और वट वृक्ष पर कलवा बांधे ।

नुनु राम महतो ने कहा कि व्रत रखना और कथा सुनना शुभ और फलदाई होता है इस व्रत को रखने और कथा सुनने से महिलाओं को अखण्ड सौभाग्यवती रहने का वरदान प्राप्त होता है । पुजारी महादेव पति ने कहा कि बरगद के पेड़ में हिंदू पौराणिक कथाओं के त्रिदेव ब्रह्मा विष्णु महेश्वर विद्यमान रहते हैं ,जड़ ब्रह्मा का प्रतिनिधित्व करती है , तना विष्णु का प्रतिनिधित्व करता है और भगवान शिव बरगद के पेड़ के ऊपरी हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूरा पेड़ सावित्री माना जाता है इस पवित्र पेड़ के नीचे पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है

Related Posts