Crime

नक्सलियों के लगाए गए तीन आईईडी बम बरामद, नष्ट किया गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र से नक्सली द्वारा लगाए गए तीन आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया है।इस बम को नष्ट कर दिया गया है। वही नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है।नक्सलियों ने यह बम पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए लगाए रखे थे। हालांकि क्षेत्र में लगाए गए बम से पुलिस के साथ आम ग्रामीण भी आकर मारे जा रहे हैं और जख्मी भी हो रहे हैं। अब तक नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट में अनेक लोग मारे गए हैं और जख्मी हुए हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सरायकेला क्षेत्र में माइंस (बम) लगा रखा है। इस सूचना के बाद रविवार सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन और कराईकेला थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंद्रा गांव के बीच नक्सलियों ने तीन केन बम लगाया था। पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने बम बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया। जिससे एक बड़ी घटना होने से पहले टल गई। हालांकि इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया। घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों द्वारा बम लगाया गया था समय रहते पुलिस ने उसे जंगल में ही नष्ट कर दिया।

Related Posts