Crime

पलामू टाइगर रिजर्व गेट के पास मृत हिरण मिलने से वनकर्मी है परेशान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: लातेहार जिला स्थित पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीव की मौत का सिलसिला जारी है। एक सप्ताह में चौथे हिरण की मौत हो गई है।यह मौत बेतला नेशनल पार्क के मुख्य द्वार से महज कुछ ही दूरी पर पलामू किला गेट के समीप रविवार की अहले सुबह हुई है। बंद अधिकारियों के अनुसार इस हिरण को लेपर्ड ने मारा है।

घटनास्थल पर पहुंचे रेंजर शंकर पासवान फॉरेस्ट उमेश दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है की लेपर्ड के द्वारा हिरण को शिकार किया है, शिकार किए हुए स्थान पर कैमरे लगाकर निगरानी करने की भी बात कही है। बताते चलें पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवरों का मौत का सिलसिला जारी है, ऐसे में वन्यजीव एवं बेतला नेशनल पार्क का अस्तित्व खतरे में दिखाई पड़ रहा है। हालांकि वन अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लेपर्ड्स पाए जाते हैं और उनका भोजन छोटे वन्य प्राणी होते हैं। जिसमें हिरण भी है। वे अक्सर हिरण का शिकार करते हैं। यह घटना भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है। इसके बाद भी वे हिरण के मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं कि सप्ताह भर में 4 हिरण मृत पाए गए हैं। चारों हिरण कैसे मरे जांच हो रही है।

Related Posts