Crime

चौका कांड राम मुख्य मार्ग पर दो वाहनों की टक्कर में 2 की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला के चौका -कांड्रा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा- ट्रक की जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।मृतक के शव को वाहनों के केबिन काटकर निकाला गया है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह चौका की तरफ से बालू लेकर आ रहा हाईवा gh-05 बी वाइ 6953 और कांडा के तरफ से जा रहे ट्रक gh-05 सीएम 7606 की आपस में सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर से दोनों वाहनों के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना में सड़क जाम हो गया। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दिया गया।पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे दोनों चालकों के शव को काटकर निकाला गया। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार चौका मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर काली मंदिर के पास हाईवा और ट्रक की टक्कर हुई है। जिसमें दोनों वाहनों के चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उनकी पहचान की जा रही है और दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है।

Related Posts