आंधी पानी में 2 की मौत 6 जख्म
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: मंगलवार की शाम तेज बारिश और आंधी से 1 बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है कोई 6 लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर क्षेत्र दिल्ली बस्ती में दीवाल से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि 5 बच्चे जख्मी हो गए। ढ उन्हें इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वही जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र बारी नगर में आमिर खान की भी तेज बारिश और आंधी से गिरे पेड़ से दब कर मौत हो गई। जबकि उनका एक साथी जख्मी है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को आए आंधी- तूफान ने बड़ी तबाही मचाई है। जहां एस टाइप फुटबॉल मैदान के समीप बारिश और तूफान से बचने के लिए 6 बच्चों ने एक पेड़ के नीचे शरण लिया।इसी दौरान स्टेडियम के दीवार से सटा पेड़ गिर गया। जिसमें छह बच्चे दब गए। उनमें से तीन बच्चों को आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया। जहां 13 वर्षीय बॉबी नामक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सभी बच्चे दिन्दली बस्ती के राहनेवाले बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है। यूं तो मंगलवार की शाम आई आंधी और पानी में दर्जनों स्थान पर पेड़ टूटकर सड़क और घर पर गिरे हैं। जिससे अनेक वाहन और घरों को नुकसान पहुंचा है।दिंदली बस्ती के घटना में बच्चे की मौत हो गई है। जबकि अन्य 5 बच्चे जख्मी है। वहीं टाटा मोटर्स के कर्मचारी आमिर खान भी आंधी पानी के चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। जबकि उनका साथी जख्मी हो गया है।