दो साइबर ठग गिरफ्तार, लोगों को देते थे नौकरी सहित विभिन्न प्रकार के स्कीमों का झांसा, रुपए बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चाईबासा सदर पुलिस ने लोगों को नौकरी सहित विभिन्न प्रकार के प्रलोभन का झांसा देकर ठगी करने वाले अनिकेत कुमार मिश्रा और छोटू मण्डल को गिरफ्तार किया है उनके पास से ठगी के 1,71,520 रुपए बरामद किए गए हैं।
अनिकेत कुमार मिश्रा
चाईबासा के जुबली तालाब रोड स्थित एक साइबर कैफे और दूसराआरोपी गिरीडीह जिला के राजधनवार थाना अंतर्गत तेलोडीह का रहने वाला छोटूमंडल है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने सदर थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से ठगी किये गए गए 1,71,520 रुपये बरामद हुए है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।अनिकेत के निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक अन्य सहयोगी छोटू मण्डल (25) को भी गिरिडीह जिले के मरगोडीह गांव से गिरफ्तार किया है और चाईबासा लाई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रलोभन देकर करते हैं ठगी
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी आकर्षक लिंक जैसे- नौकरी के सुनहरे अवसर, वर्क फ्रॉम होम से पैसे कमाए, आपके नाम से लक्की ड्रा आदि क्रिएट कर विभिन्न व्यक्तियों को उनके व्हाट्सएप, फेसबुक, टेक्स्ट मैसेज पर भेजते हैं। यदि कोई व्यक्ति इनके झांसे में आकर उस लिंक को ओपन कर उसमें अपना विवरणी भर देता हैं तो उस लिंक के माध्यम से संबंधित व्यक्ति का अकाउंट हैक कर लेते हैं। उनसे ठगी गई राशि साइबर कैफे के अकाउंट पर ट्रांसफर कर देते हैं। उसके बाद संबंधित साइबर कैफे के संचालक को सेवा शुल्क देकर उनके एकाउंट से रुपये की निकासी कर लेते है। हैक किए गए पेटीएम अकाउंट पर इनके द्वारा ऑनलाइन लोन सेंक्शन कराकर उक्त राशि को भी साइबर कैफे के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड में ट्रांसफर कर निकासी कर लेते हैं, और भुक्तभोगी को पता भी नहीं चल पाता है कि उनके नाम पर लोन सेंक्शन हो गया है।इस संबंध में सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है
। उन्होंने बताया कि गिरिडीह साइबर ठगी के मामले में पहले से बदनाम है और वहां का शातिर अपराधी छोटू मंडल अनिकेत कुमार मिश्रा के साथ मिलकर ठगी का काम बहुत दिनों से कर रहा था जो पुलिस के रडार पर आते ही गिरफ्तार हो गया है।