Crime

घूस लेते ब्लॉक अकाउंट मैनेजर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला के इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार हजार रुपए घूस लेते ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार को (एसीबी)एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार को हजारीबाग ले गई। वह हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़वा का रहने वाला है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ममता वाहन का बिल भुगतान करने के नाम पर वाहन मालिक से ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार घूस ले रहा था। इटखोरी थाना क्षेत्र के लोरम गांव निवासी वाहन मालिक पन्नालाल ने एसीबी से शिकायत की थी। उन्होंने एसीबी अधिकारियों को बताया कि उनका विभाग में करीब 25 हजार रुपया का बिल बकाया था। जिसके भुगतान करने के एवज में घूस मांगी गई थी।

Related Posts