National

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बहाने नई सांसद भवन का उद्घाटन से विपक्ष ने बनाई दूरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
दिल्ली: कल तक राष्ट्रपति से दूरी बनाए रखने वाले विपक्षी अब उन्हें ही हथियार बनाकर प्रधानमंत्री पर वार करने लगे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन समारोह से दूरी बना ली है। इसी बीच कई दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा कराने की मांग को लेकर उद्घाटन समारोह से दूरियां बनाने का एलान कर दिया है।


जिसमें मुख्य रुप से कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस जेडीयू आरजेडी सीपीआई आम आदमी पार्टी समेत कई दल शामिल बताए जा रहे हैं। जिनकी मांग राष्ट्रपति के द्वारा संसद भवन उद्घाटन कराने की है। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए राजनीति तेज कर दी है।


विपक्ष ने आदिवासी, दलित कार्ड के नाम पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चेहरे को आगे रखकर विभाजन का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं बीजेपी भी पलटवार कर रही है।अब स्थिति है कि एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Related Posts