पश्चिम बंगाल के बाइक सवार दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से देशी कट्टा और गोली बरामद किए गए हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे।
घटना के संबंध में पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी व थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि जिला के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी क्षेत्र में घूम रहे हैं। वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और मंगलवार की रात चक्रधरपुर सोनवा मुख्य मार्ग के समीप स्थित कब्रिस्तान के पास पल्सर सवार दो लोगों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से कटा गोली और रुपए बरामद हुए हैं। पकड़ा गया नूर आलम एक अंतरराज्यीय अपराधकर्मी है। उसके ऊपर पश्चिमी बंगाल के भगवानपुर थाना, मर्शिदा थाना, पताशपुर थाना, खैजुरी थाना एवं झारखंड के चक्रधरपुर थाना में कई मामले दर्ज है। 33 वर्षीय शेख नूर आलम पश्चिमी बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिला के भगवानपुर थाना के भीमचौक का रहने वाला है। जबकि 21 वर्षीय शेख साराफ पश्चिमी बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के खेजुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनका पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है।पकड़े गये दोनों लोगों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, एक पल्सर बाइक, पैन कार्ड, आधार एवं आठ हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। वहीं छापेमारी दल में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ किस्कू, आरक्षी ऐरिक डुंगडुंग, आरक्षी सुधीर प्रधान, सहायक पुलिस सुला गुंजा व अन्य जवान शामिल थे।