weather report

आफत की बारिश से 6 की मौत, 48 घंटे का अलर्ट जारी, पटना, अररिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश की संभावना

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: प्रदेश में आफत की बारिश है 6 लोगों की जान ले ली वही तेज हवा ने कईयों को बेघर कर दिया है।राज्य में आज भी बारिश का अलर्ट है। 48 घंटे मौसम इसी तरह का रहने वाला है।

भीषण गरमी से बेहाल बिपटना, अररिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण,हार के लिए बुधवार का दिन भी राहत भरा रहा। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात और आंधी से भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ। कई जगहों से तेज हवाओं की वजह से पेड़ भी गिरे और कच्चे मकान को भी नुकसान पहुंचा।
आकाशीय बिजली गिरने से दरभंगा में 3, बेगूसराय में 2 और वैशाली में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। सीएम नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए की मदद देने के निर्देश दिए हैं। राज्य में आज भी बारिश का अलर्ट है। 48 घंटे मौसम इसी तरह का रहने वाला है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना, अररिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, किशनगंज सहित प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश होगी। वहीं तेज हवाओं के साथ वज्रपात की भी आशंका है। बारिश की वजह से मौसम में काफी राहत हुई है। गरमी से बेहाल लोगों को काफी ज्यादा मौसम ने सुकून दिया।

Related Posts