Crime

गांजा तस्करी करने के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार, दो किलो से अधिक गांजा बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 2.4 किलो गांजा के साथ सिमरन निगार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वह अपने पति के अवैध मादक पदार्थ के धंधे को संभाल रही थी। उसका पति पहले ही मादक पदार्थ खरीद बिक्री के आरोप में जेल में बंद है।
चांडिल के पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने प्रेस को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कपाली ओपी क्षेत्र के डांगोडीह रोड नंबर एक शंकर स्टोर के पास रहने वाली 20 वर्षीय सिमरन निगार और जमशेदपुर के जुगसलाई पुराना बस्ती निवासी 38 वर्षीय मो. परवेज शामिल है।पुलिस ने गुरुवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने दोनों के पास से स्कूटी संख्या जेएच 05डीसी 2140 भी जब्त किया है। अभियुक्त सिमरन निगार का पति राजू अप्पा एनडीपीएस एक्ट में घाघीडीह जेल में बंद है।पूछताछ के दौरान सिमरन ने पुलिस को नशे के कारोबार को लेकर कई जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दोनों स्कूटी से गांजा कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि जांच अभियान के दौरान सिमरन के साथ स्कूटी में मो. परवेज के अलावा उसका छोटा बच्चा भी था।
पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने बताया कि गिरफ्तार कर जांच दल में पुअनि सुनील कुमार भोक्ता, सअनि रामनाथ बानरा, शांति मिंज, अमर कुमार यादव, हवलदार बासुदेव प्रसाद व आरक्षी मोहन प्रसाद यादव शामिल थे।

Related Posts