स्पा के आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में पकड़े गए सौ लड़के लड़कियां
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी: गाजियाबाद के दिल्ली यूपी सीमा क्षेत्र पर चल रहे नौ स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। जिसमें 100 युवक और युवतियां है पकड़ी गई है।जिसमें से कुछ युवतियां विदेशी बताई जा रही है।
घटना के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के दिल्ली से सटे सीमा पर स्थित पैसेफिक मॉल के स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स का रैकेट चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और 9 स्पा सेंटर पर छापेमारी की। तीन घंटे के छापेमारी पर 69 लड़कियां और 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद किया गया है ।इस संबंध में ट्रांस हिंडन DCP विवेक चंद्र यादव और ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने कई पुलिस टीमों को साथ लेकर ये कार्रवाई की। DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पैसेफिक मॉल में संचालित 9 स्पा सेंटरों में लड़कियों से देह व्यापार कराने की सूचनाएं मिल रही थीं। पहले मुखबिर भेजकर वेरिफाई कराया गया। इसके बाद बुधवार शाम छापा मारा गया।पुलिस ने तीन घंटे की कार्रवाई में 100 लड़के-लड़कियों को पकड़ा। ये सभी गाजियाबाद, नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर के शहरों के रहने वाले हैं। कस्टमर यहां स्पा कराने आते थे। इसके बाद उन्हें देह व्यापार का ऑफर किया जाता था।
सूचना ये भी है कि 69 लड़कियों में कुछ विदेशी भी हैं। हालांकि पुलिस अफसरों ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। मॉल से इन सभी को थाना लिंक रोड भेजने के लिए दो बसें बुलवाई गईं। इन बसों में भरकर इन्हें भेजा गया।