National

75 रुपये का स्पेशल सिक्का होगा ज़ारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ 75 रुपए का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा।इसके लिए वित्त मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। यह सिक्का 35 ग्राम का होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी और 40% कॉपर होगा। इसके अलावा 5% जिंक और निकल होगा।

जल्द ही बाजार में 75 रुपये का अनोखा सिक्का लॉन्च होने वाला है।जिसमे बताया गया है कि नए संसद भवन के लॉन्च को यादगार बनाने के लिए सरकार 75 रुपये का सिक्का लाने वाली है।इस 75 रुपये के सिक्के की डिजाइन से लेकर उसके साइज और छपाई में कई खासियत होंगी। नए संसद भवन का डिजाइन तिकोने आकार का है। ऐसे में इस सिक्के का भी लुक कुछ ऐसा ही होने की संभावना है।
ऐसा होगा 75 रुपये का सिक्का
संसद भवन के लॉन्च पर जारी होने वाला 75 रुपये का सिक्का 35 ग्राम का होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी और 40% कॉपर होगा। इसके अलावा 5% जिंक और निकल होगा।वहीं, बात करें अगर इसके डिजाइन कि तो सिक्के के एक तरफ अशोक पिलर बना होगा जिसके नीचे रुपये की वैल्यू यानि 75 रुपये लिखा होगा। इसके अगल-बगल में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा होगा। सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का डिजाइन बना होगा और इसके ऊपर नीचे संसद संकुल यानि पार्लियामेंट काम्प्लेक्स लिखा होगा। इसके साथ ही सिक्के के नीचे साइड इसकी छपाई का साल 2023 लिखा होगा।
नया संसद भवन तिकोने डिजाइन का है। इसके लोकसभा में 888 सीटें हैं और इसकी विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के सीटिंग की व्यवस्था है।इसके अलावा संसद भवन में राज्यसभा की 384 चेयर हैं। बता दें, नया संसद भवन टेक्निकल सुविधाओं से लैस है। इसमें एक से बढ़कर एक टेक्निकल फैसिलिटी मौजूद है।

Related Posts