weather report

बज्रपात से 4 पशुओं की मृत्यु 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची जिला के नामकुम प्रखण्ड अंतर्गत सोदाग पंचायत के ग्राम घुठिया (राजाडेरा) में जेएमडी भाठा के पास बज्रपात से 4 पशुओं की मृत्यु हो गयी।वही 1 पशु‌ घायल हो गया। इसकी सूचना मुखिया पतरस तिर्की को मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा घायल पशु का इलाज कराया तथा 4 मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया ताकि किसानों को मुआवजा दिलाया जा सकें।

मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराकर सभी का अंत्येष्टि कराया। वही ग्रामीणों ने मृत पशुओं के बदले में मुआवजे की मांग की है।

Related Posts