भूमि विवाद की सुनवाई में कोर्ट पहुंचे भाजपा नेता ने लगाया अपहरण का आरोप
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कोर्ट परिसर में भूमि विवाद की सुनवाई में पहुंचे भाजपा नेता अलादीन सिद्धकी ने अपने विरोधियों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत की है।
घटना के संबंध में भाजपा के प्रदेश मंत्री अलाउद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि संजीव सिंह, मुकेश सिंह और उज्ज्वल सिंह के साथ दो अन्य महिलाओं ने मिलकर हथियार के बल पर अपहरण का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि उनके साथी भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी लकी सिंह के साथ संजीव का विवाद चल रहा था। इसी को लेकर सभी ने उनके अपहरण का प्रयास किया।जमीन विवाद के एक मामले में चल रहे केस को लेकर आज कोर्ट में उनकी तारीख थी। वे अपना काम खत्म कर गेट नंबर तीन से बाहर निकले और कार में बैठे। इसी दौरान संजीव, मुकेश और उज्ज्वल दो महिलाओं के साथ पहुंचे। उन्होंने हथियार दिखाते हुए कार से निकालने का प्रयास किया।कर का दरवाजा लॉक होने के कारण वे कुछ न कर सके। किसी तरह जान बचाकर भागते हुए वह थाना पहुंचे।