Crime

निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जलाया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया।नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के चार ट्रैक्टर और एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी।नक्सलियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है।नक्सलियों ने मजदूरों को कहा कि बिना संगठन के आदेश के काम आरम्भ नहीं करें नहीं तो परिणाम गंभीर भुगतना पड़ेगा।


बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के दल ने बूढ़ी नदी बन रहे पुल और सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे। यहां काम कर रहे मजदूरों को पीटा। उसके बाद सभी मजदूरों को एक तरफ कर वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। नक्सलियों ने मजदूरों को धमकाते हुए कहा कि वे पुल निर्माण करा रहे लोगों को बताए कि पार्टी ( नक्सलियों) के बगैर इजाजत के काम नहीं करें। अन्यथा परिणाम बहुत बुरा होगा। उन्होंने लेबी पहुंचाने की भी बात कही है।इस घटना से वहां काम कर रहे मजदूरों में भर ब्याप्त है। वही सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मजदूरों से पूछताछ की। हालांकि डरे सहमे मजदूर ठीक से बताने की स्थिति में नहीं थे।

Related Posts