लूट के समान के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: हजारीबाग जिला के पेलावल पुलिस ने लूट के समान के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।उनके पास से लूटे गए मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, फर्श और सोने का चेन भी बरामद किया गया है।
घटना के संबंध में पेलावल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने प्रेस को बताया है कि शनिवार की रात चंदन कुमार नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि पेलावल ओपी थाना अंतर्गत उत्तरी शिवपुरी गली नंबर 17 में तीन चार लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी प्रो फैशन मोटरसाइकिल jh02 एएच 7715 और काले रंग का फर्ज, सोने का चैन छीन कर भाग गए हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को पकड़ा गया।
उनके पास से छीने गए सभी सामान बरामद कर लिए गए। पूछताछ में पकड़े गए अपराधी ने बताया कि वह उत्तरी शिवपुरी गली नंबर 9 निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटू है, और दूसरे अपराधी ने बताया कि वह सूरज कुमार चंद्रवंशी है। उसके साथ अन्य लोग भी थे जिन्होंने इस छिनताई घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों अपराधियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उसके अन्य साथी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।