सोने चांदी की दुकान में चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर स्थित टेल्को थाना क्षेत्र खडगाझाड के एक सोना चांदी दुकान में चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी गए जेवरात बरामद किए गए हैं।
घटना के संबंध में टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने प्रेस को बताया है कि खड़ंगाझाड़ स्थित अनु ज्वलर्स में विगत दिनों चोरी हुई थी। इस दुकान के मालिक भीम प्रसाद सोनी ने अज्ञात के विरुद्ध टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस दल का गठन कर जांच शुरू किया गया। इस क्रम में गोविंदपुर के रहने वाले दो नाबालिग और उसके साथी अरुण कर्मकार, लादेन कर्मकार को गिरफ्तार किया गया। उनके निशानदेही पर दुकान से चोरी गए 7 पीस हार ,7 पीस झुमका, 3 पीस मंगलसूत्र,चांदी के दो पीस त्रिशूल, चांदी के दो पीस पान, दो पीस कशैली, दो पीस ताबीज, एक पीस चांदी का चैन, एक पीस मंगटीका और मोती तथा अन्य रत्न भी बरामद किए गए हैं।साथ ही उनके पास से चोरी में उपयोग करने वाले सफल भी बरामद किए गए हैं। जिसके सहारे वे दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे थे। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और घटना की सारी जानकारी दिए। जिसके आधार पर उक्त सारे सामानों को बरामद किया गया है।