Regional

आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन के लिए पुनदाग स्टेशन पर ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव, जाने ट्रेनों के नाम

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जिला में होने वाले आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन के लिए पुनदाग स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा ।यह धर्म महासम्मेलन 31मई से दिनांक 07 जून तक होना है। जिसके लिए निम्नांकित ट्रेनों का पुनदाग स्टेशन पर 01 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है।

ट्रेनों का 01 मिनट के लिए ठहराव एवं पुनदाग स्टेशन पर समय सारणी निम्न अनुसार है :-

• ट्रेन संख्या 13303 धनबाद – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:30 बजे तथा प्रस्थान 07:31 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 13304 रांची – धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 20:54 बजे तथा प्रस्थान 20:55 बजे होगा |

• ट्रेन संख्या 13403 रांची – भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 21:05 बजे तथा प्रस्थान 21:06 बजे होगा |

• ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर – रांची वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 06:21 बजे तथा प्रस्थान 06:22 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 19:20 बजे तथा प्रस्थान 19:21 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 04:35 बजे तथा प्रस्थान 04:36 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 22:19 बजे तथा प्रस्थान 22:20 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18106 जयनगर – राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:55 बजे तथा प्रस्थान 07:56 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 20:09 बजे तथा प्रस्थान 20:10 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18628 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:20 बजे तथा प्रस्थान 07:21 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18619 रांची – दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 23:14 बजे तथा प्रस्थान 23:15 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18620 दुमका – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 01:49 बजे तथा प्रस्थान 01:50 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 03:53 बजे तथा प्रस्थान 03:54 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 18:19 बजे तथा प्रस्थान 18:20 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 08:09 बजे तथा प्रस्थान 08:10 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 05:05 बजे तथा प्रस्थान 05:06 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 21:39 बजे तथा प्रस्थान 21:40 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 13319 दुमका – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 10:44 बजे तथा प्रस्थान 10:45 बजे होगा ।

• ट्रेन संख्या 13320 रांची – दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 15:04 बजे तथा प्रस्थान 15:05 बजे होगा ।

Related Posts