Social

*सोनू सूद बिहार में वंचित बच्चों के लिए बनवा रहे हैं इंटरनेशनल स्कूल, छात्रों को मिलेगा मुफ्त सुविधा

*सोनू सूद बिहार में वंचित बच्चों के लिए बनवा रहे हैं इंटरनेशनल स्कूल, छात्रों को मिलेगा मुफ्त सुविधा
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार :कोरोना महामारी से लेकर अब तक आम लोगों के रियल हीरो बने सोनू सूद ने हाल में कटिहार के एक इंजीनियर से मुलाक़ात की, जिन्होंने हालही में अपनी जॉब छोड़कर वंचित बच्चों के लिए स्कूल शुरू किया है ।इस स्कूल का नाम उन्होंने एक्टर सोनू सूद के नाम पर रखा है । वहीं सोनू सूद ने भी बच्चों के लिए इंटरनेशनल स्कूल बनवाने और बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने में फ़ुल सपोर्ट देने का वादा किया है।
सोनू सूद बिहार में बनवाएँगे बच्चों के लिए इंटरनेशनल स्कूल
इस साल फरवरी में सोनू सूद ने बिहार के 27 साल के एक इंजीनियर जिनका नाम बीरेंद्र कुमार महतो है, जिन्होंने अपनी फुल टाइम जॉब छोड़ अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल एक्टर के नाम पर खोला है, उनसे मुलाकात की । महतो के 110 बच्चों को शिक्षा दिलाने और खाना प्रदान करने के प्रति उनके अथक प्रयास को देखकर एक्टर ने उनसे और बाकी सारें बच्चों से स्कूल में ही मुलाकात की, जो उन बच्चों का निवास स्थान भी है ।
एक्टर ने काफी समय महतो के साथ बिताया स्कूल की ज़रूरतों को जानने के लिए बात की। जिसमें राशन से लेकर अच्छी शिक्षा और अमीर और गरीब के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना। सोनू ने सभी विषयों पर खुलकर चर्चा की ।
सोनू ने स्कूल के नई बिल्डिंग पर काम भी शुरू कर दिया है, जहाँ और कई वंचित बच्चों को रहने की जगह मिल सके और साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों के लिए पर्याप्त खाना हो ।
बच्चों के लिए स्कूल खुलवाने को लेकर सोनू ने कहा, “गरीबी से लड़ने का सबसे बढ़िया उपाय है ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को शिक्षा दिलाना । हमारा उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों को शिक्षित करना है ताकि उनके पास नौकरी के बेहतर अवसर हो। उच्च शिक्षा ऐसी चीज़ है जिसपर हम काम कर रहे हैं । दूसरा महत्वपूर्ण पहलू पोषण और समग्र कल्याण है क्योंकि यह स्कूल एक रैन बसेरा भी है ।”
फिलहाल सोनू देशभर में लगभग दस हज़ार बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

Related Posts