लापता युवती के 6 महीने बाद पुलिस से की गई शिकायत, परिजन संदेह के दायरे में

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर भुईयांडीह ग्वाला बस्ती की रहने वाली की पायल उम्र (22) के लापता होना रहस्यमय बना हुआ।साथ ही छह माह बाद पुलिस से शिकायत करना, पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है। वहीं परिजन भी इस मामले में संदेह के दायरे में हैं। पायल के लापता होने के बाद परिवार के लोग खासा परेशान हैं। वह मां के साथ चाय बेच कर गृहस्थी चलाने में सहयोग करती थी।
परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत भी थाने पर जाकर की है, बावजूद पायल का कुछ भी पता नहीं चला रहा है। परिवार के लोगों को समझ में नहीं रहा है कि आखिर वह बिना बताये हुए कहां गयी होगी।
पायल 6 माह से गायब है…
पायल की मां ने बताया कि वह 6 माह से गायब है। पायल की मां से यह पूछा गया की जब आपकी बेटी छह माह से गायब है तो फिर इसकी शिकायत इतना दिन बाद क्यों? तो पायल की मां ने बात को टालमटोल कर..सीधे पुलिस पर निशाना साध दिया और कहा कि पुलिस मेरा साथ नही दे रही है । वहीं प्रेस से बात करने के दौरान
परिजन पायल के लापता होने से संबंधित जानकारी छुपाते हुए प्रतीत हुए। जो पुलिस जांच में सारी तत्वों का खुलासा होना तय माना जा रहा है।