लोडेड पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर स्थित साकची थाना अंतर्गत टैगोर सोसाइटी हाई स्कूल के पास शुक्रवार देर शाम टाइगर मोबाइल के जवानों ने सागर नामक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा है। वह मानगो का रहने वाला है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टाइगर मोबाइल के जवान गश्तई के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़कर लिया। तलाशी में उसके पास से लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम सागर और वह मानगो का रहने वाला बताया है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में पार्क के आस-पास घूम रहा था। फिलहाल पुलिस सागर से पूछताछ कर रही है।