Crime

महिला अपने समर्थकों के साथ ससुराल पहुंचकर की हंगामा, पति पहुंचा थाना ,जान बचाने की लगाई गुहार

संजय कुमार सिंह
झारखंड: सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र एवं एफ सात निवासी राकेश साहू के घर पर उनकी पत्नी राखी सा उर्फ मोनिका अपने 20-25 समर्थकों के साथ आकर हंगामा कर दिया।सभी पति और ससुराल पक्षों के लोगों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। इससे डरकर राकेश कुमार साहू भागता हुआ आदित्यपुर थाना पहुंचा। यहां उसने पुलिस अधिकारियों के सामने अपने और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसमें उसने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी और उसके समर्थकों से उसे और परिवार के लोगों को जान को खतरा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राखी साहू उर्फ मोनिका साहू नामक महिला करीब 20- 25 लोगों के साथ अपने ससुराल में आ धमकी और हंगामा खड़ा कर दिया। राखी का आरोप था, कि उन्हें उनके पति एवं सास द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। वह एकल जिंदगी जीना चाहती है। इसपर जब महिला के पति राकेश कुमार साहू ने विरोध किया तो महिला के साथ पहुंचे उनके मायके वाले एवं अन्य लोग मरने- मारने पर उतारू हो गए।पड़ोसियों को यह नागवार गुजरा और तत्काल इसकी सूचना पूर्व पार्षद नीतू शर्मा एवं आदित्यपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद एवं आदित्यपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच मौका देख महिला, उनके मायके वाले एवं अन्य समर्थक वहां से भाग खड़े हुए। जिसके बाद महिला के पति राकेश कुमार साहू ने आदित्यपुर थाने को लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी एवं ससुराल वालों से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
राकेश साहू द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है, कि 12 मार्च 2023 को उसकी शादी राजनगर थाना अंतर्गत खैरबनी निवासी साधुचरण साहू की पुत्री राखी साहू से हुई थी। शादी के तीसरे दिन से ही राखी साहू उसे व उसकी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। साथ ही सामाजिक लज्जा भंग करने लगी।कई बार पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर पर मामले का निपटारा करने का प्रयास किया गया, बावजूद इसके उसकी पत्नी के स्वभाव में परिवर्तन नहीं आया। बार- बार उसकी पत्नी द्वारा उसकी मां को प्रताड़ित किया जाता है एवं सामाजिक लज्जा भंग की जाती है।राकेश ने पुलिस को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से अपना, अपनी मां एवं परिवार वालों के सुरक्षा की गुहार लगाई है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह परिवारिक मामला है उन्होंने शिकायत दर्ज की है और प्रयास है कि दोनों परिवार में समझौता हो जाए और दोनों परिवार बस जाए।

Related Posts