महिला पहलवानों को लेकर नेहा राठौर का केंद्र सरकार पर हमला….. मेडल बहे गंगा धार, कुर्सी खाली करा चौकीदार…

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी: अपने गीतों से चर्चा में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने गाने के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
इस गाने में नेहा ने एक तरफ धरना दे रहे पहलवानों को लेकर सरकार पर तंज कसा,
तो वहीं नई संसद में रखे सेंगोल को लेकर निशाना साधा है। नेहा ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने गाने के साथ लिखा है
‘मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार’। उनका यह नया गाना खूब वायरल हो रहा है।
नेहा ने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी निशाने पर लिया है।
उन्होंने कहा कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। यह भी कहा कि आपका बहुत आभार होगा कि कुर्सी खाली कर दें। नेहा ने सवाल उठाया कि पहलवान बेटियों पर अत्याचार हो रहा है।उन्हें अपने मेडल गंगा में बहाने की बातें करनी पड़ रही हैं। इसका कौन जिम्मेदार है। नेहा केंद्र की मोदी सरकार को सेंगोल सरकार के नाम से पुकारती हैं। साथ ही पहलवानों को लेकर कहा कि जंतर-मंतर वाली गुहार क्यों नहीं सुनी जा रही है।
नेहा के नए गाने के बोल हैं…बेटियन पर होले अत्याचार, मेडल बहे गंगाधार, बोला के जिम्मेदार, ऐ सैंगोल सरकार।
बेटी बचाओ पढ़ाओ के नारा, साहेब बोलिहा जिन दोबारा, तोहार बात के न आधार, ऐ सैंगोल सरकार। नैका संसद के
दरबार, कहिया लागी ए मलीकर, कहिया सुनब ए साहेब जंतर-मंतर
वाला गुहार।तोहरे राज काज में साहेब जी बढ़ल बा व्यभिचार।
आगे नेहा कहती हैं…फोटो खिचावला से मिलले फुरसत तो जान ला समाचार, लेके घूमे महंगी कार हमार साहेब
फैशनदार, हम ता देखनी पहली बार 70 बरस के रंगदार। 9 साल में नौजवानन के कईला बेरोजगार,बहुत कइला उपकार, अब मुक्त करा चौकीदार। तोहार बहुतै बहुतै आभार, कुर्सी खाली करा चौकीदार।
गौरतलब हो कि कुछ समय पहले नेहा ने कानपुर की घटना को लेकर गाना गया था। इसे लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भी दिया था।p