नगर पालिका के नाक के नीचे बेसमेंट का हो रहा कमर्शियल उपयोग
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर स्थित साकची में नगरपालिका के नाक के बीच भारद्वाज बिल्डिंग के बेसमेंट पर कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। साथ ही यहां रहने वाले की जिंदगी खतरे में भी डाल दिया गया है।
साकची स्थित नगर महानगरपालिका से कुछ दूरी पर कालीमाटी सड़क के पास कौशल किशोर नामक ठेकेदार ने भारद्वाज बिल्डिंग में आस्था सिटी सेंटर का निर्माण कराया है। इसके बेसमेंट का उपयोग कमर्शियल के रूप में किया जा रहा है। जिससे बेसमेंट शंकरा हो गया है। यहां गंदगी फैला हुआ है। वहीं पूरे भवन में आपातकालीन स्थिति में निकासी द्वार नहीं है।आग से बचाव के लिए सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है। इलेक्ट्रिक वायर जहां-तहां लटके पड़े हुए हैं ,और हर 3 महीने में इस बिल्डिंग के बिजली कटते रहते हैं। वहीं लिफ्ट बंद पड़ा हुआ है। यहां रहने वाले लोग परेशान हैं और अपने जीवन को खतरे में पा रहे हैं। इस संबंध में यहां के दुकानदार और अन्य लोग बताते हैं कि जब भी वह इस भवन में उपस्थित होते हैं उन्हें हमेशा अनहोनी का अंदेशा लगा रहता है। ठेकेदार ने भवन निर्माण के समय हर तरह के मानवीय मूल्य की सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया था। बदले में उन लोगों से अच्छी खासी रकम वसूल की गई थी। जैसे ही ठेकेदार को पूरा पेमेंट मिला वह अपने वादे निभाए बिना चलता बना। इस भवन का मेंटेनेंस नहीं होरहा है, ना ही सेफ्टी सुरक्षा दिया गया है ,ना ही साफ-सफाई की जा रही है। लोग बताते हैं कि उनके साथ ठेकेदार ने साजिश के तहत ठगी की है।ठेकेदार कौशल किशोर के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने बेसमेंट के कमर्शियल उपयोग पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है ।वही भारद्वाज बिल्डिंग के बेसमेंट का कमर्शियल उपयोग की ओर जेनेसी और जिला प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। आवश्यकता है जिला प्रशासन भारद्वाज बिल्डिंग के रहने वाले लोगों की जान माल की सुरक्षा की ओर ध्यान दें। और कमर्शियल उपयोग के लिए किए जा रहे हैं बेसमेंट पर कार्रवाई हो।