National

उड़ीसा के बालासोर में तीन ट्रेन में टक्कर,दुर्घटना 50 से अधिक यात्री की मौत, चार सौ से अधिक जख्मी होने की सूचना

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

उड़ीसा: बाहनागा स्टेशन पर एक साथ तीन ट्रेन टकराई है। जिसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस और दुरंतो के साथ मालगाड़ी ट्रेन टकराई है।इस दूर्घटनआ में लगभग 50 से अधिक यात्रियों की मौत, चार सौ से अधिक घायल होने की सूचना आयी है।

सैकड़ों यात्री डब्बे में फंसे हुए हैं।बचाव कार्य के लिए पांच एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर बचाव कार्य में लग गयी हैं। वहीं मृतक यात्रियों के आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा हुई है। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। दूसरी ओर उड़ीसा के मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह घटनास्थल का दौरा करेंगे।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। उसके बाद दुरंतो ट्रेन इन दोनों ट्रेनों से टकरा गई है। हादसे में 50 से अधिक यात्रियों की मौत हुई है। चार सौ से अधिक गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। राहत कार्य में स्थानीय लोगों के अलावे एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है। देर रात तक बचाव कार्य जारी था ।मृतकों के साथ घायलों को बोगी से निकाला जा रहा था।

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई से हावड़ा जा रही थी। जिसकी 12 बोगियां दुर्घटना में पलट गई है। बालासोर के बहानागा के पास यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई है। चार सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। सभी जख्मी को बालासोर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।400 घायल यात्रियों को बालासोर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है।

CPRO दक्षिण रेलवे की ओर से जो जानकारी दी गई है। उसके मुताबिक चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। दूसरी और मृतक यात्री को यात्रियों के परिजनों को दस लाख रुपए तथा गंभीर जख्मों को दो लाख रुपए, हल्के जख्मी पचास हजार रुपए मुआवजा की घोषणा की गई है।

Related Posts