Crime

ड्यूटी करने जा रहे व्यक्ति की जंगल में गोली मारकर हत्या, मृतक रियल स्टेट के कारोबार से जुड़ा हुआ था..

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची स्थित एचईसी में ड्यूटी करने जा रहे एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी गई।यह घटना राँची और खूँटी जिला बॉर्डर पर स्थित कर्रा थाना थाना क्षेत्र के कुल्हुट्टू जंगल में हुई हैं।जहां शनिवार की सुबह कुल्हुट्टू निवासी एचईसी कर्मी रतिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जमीन की खरीद बिक्री के धंधे से जुड़ा हुआ था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि जमीन खरीद बिक्री में पैसे को लेकर उसकी हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार,मृतक रतिया जमीन कारोबार से भी जुड़ा हुआ था।घटना के कुछ देर पहले ही वह ड्यूटी में जाने के लिए घर से निकला था।जंगल मे घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। कुछ ही देर बाद घरवालों को सूचना मिली कि जंगल में उसका शव पड़ा हुआ है।जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है।पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस ने दावा किया है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की सूचना उन्हें लग चुकी है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts